Human Blood

मानव रक्‍त

  • मानव शरीर में रक्‍त की मात्रा शरीर के कुल भार का 7% है।
  • यह क्षारीय विलयन है जिसका pH मान 7.4 होता है।
  • मानव शरीर में औसतन 5-6 लीटर रक्‍त पाया जाता है।
  • रक्‍त के दो भाग होते हैं:
    (1) प्‍लाज्‍मा,
    (2) रक्‍त कणिकाएं
(1) प्‍लाज्‍मा
  • यह रक्‍त का तरल भाग है। रक्‍त का 60% भाग प्‍लाज्‍मा होता है। इसका 90% भाग जल, 7% प्रोटीन, 0.9% लवण और 0.1% ग्‍लूकोज होता है। शेष अन्‍य पदार्थ काफी कम मात्रा में उपस्थित होते हैं।
  • प्‍लाज्‍मा के कार्य – शरीर से पचे भोजन, हार्मोन, उत्‍सर्जी पदार्थों आदि का परिवहन प्‍लाज्‍मा के माध्‍यम से होता है।
  • सेरम – प्‍लाज्‍मा से फाइब्रिनोजन एवं प्रोटीन को निकाल देने पर शेष बचे भाग को सेरम कहते हैं।
(2) रक्‍त कणिकाएं (रक्‍त का 40% भाग)
इसको तीन भागों में बांटा जाता है:
1. लाल रक्‍त कणिकाएं (आरबीसी)
  • इसमें नाभिक का अभाव होता है। अपवाद – ऊँट और लामा।
  • आरबीसी का निर्माण अस्थि मज्‍जा में होता है। (भ्रूण अवस्‍था में इसका निर्माण यकृत में होता है।)
  • इसका जीवनकाल 20 से 120 दिन होता है।
  • इसका विनाश प्‍लीहा में होता है। इसलिये प्‍लीहा को आरबीसी की कब्रगाह कहते हैं।
  • इसमें हीमोग्‍लोबिन पाया जाता है, जिसमें लौह युक्‍त हीम नामक यौगिक पाया जाता है, इसके कारण रक्‍त का रंग लाल होता है।
  • आरबीसी का मुख्‍य कार्य सभी कोशिकाओं को ऑक्‍सीजन पहुँचाकर उससे कार्बनडाईआक्‍साइड वापस लाना होता है।
  • एनिमिया रोग का कारण हीमोग्‍लोबिन की कमी है।
  • सोते समय आरबीसी में 5% की कमी हो जाती है और 4200 मीटर की ऊँचाई पर रहने वाले लोगो के आरबीसी में 30% की वृद्धि हो जाती है।
2. श्‍वेत रक्‍त कणिकाएं (डबल्‍यूबीसी) अथवा ल्‍यूसोसाइट्स
  • इसका निर्माण अस्थि मज्‍जा, लिम्‍फ नोड और कभी-कभी यकृत और प्‍ली‍हा में होता है।
  • इसका जीवन काल 5 से 20 दिन होता है।
  • श्‍वेत रक्‍त कणिकाओं में नाभिक पाया जाता है।
  • इसका मुख्‍य कार्य शरीर की रोगो से रक्षा करना है।
  • आरबीसी और डबल्‍यूबीसी का अनुपात 600:1 है।
3. रक्‍त बिम्‍बाणु अथवा थ्रोम्‍बोसाइट्स:
  • यह केवल मानव एवं अन्‍य स्‍तनधारियों के रक्‍त में पाया जाता है।
  • इसमें नाभिक का अभाव होता है।
  • इसका निर्माण अस्थि मज्‍जा में होता है।
  • इसका जीवनकाल 3 से 5 दिन का होता है।
  • इसकी मृत्‍यु प्‍लीहा में होती है।
  • इसका मुख्‍य कार्य रक्‍त का थक्‍का बनने में मदद करना है।
रक्‍त का कार्य:
  • शरीर के तापमान को नियंत्रित करना और शरीर की रोगों से रक्षा करना आदि।
  • ऑक्‍सीजन, कार्बनडाई आक्‍साइड, पचे भोजन का परिवहन, हार्मोन का संवहन आदि।
  • शरीर के विभिन्‍न भागों के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित करना।
रक्‍त का थक्‍का बनाना:
  • क्लॉटिंग के दौरान निम्नलिखित प्रतिक्रियाएं होती हैं-
    (ए) थ्रोम्बोप्लास्टिन + प्रोथ्रोबिन + कैल्शियम = थ्रोम्बिन
    (बी) थ्रोम्बिन + फाइब्रिनोजन = फाइब्रिन
    (सी) फाइब्रिन + रक्त काष्ठक = थक्का
  • विटामिन K रक्त के थक्के में मददगार है।
मानव रक्‍त समूह
  • रक्‍तसमूह की खोज कार्ल लैनस्‍टीनर ने 1900 में की थी।
  • इसके लिये उन्‍हें वर्ष 1930 में नोबल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।
  • मानव रक्‍त समूहों में विभिन्‍नता का मुख्‍य कारण ग्‍लाइको प्रोटीन है जो लाल रक्‍त कणिकाओं में पाया जाता है। इसे एण्‍टीजन कहते हैं। एण्‍टीजन दो प्रकार के होते हैं – एण्‍टीजन A और एण्‍टीजन B
  • एण्‍टीजन अथवा ग्‍लाइको प्रोटीन की उपस्थिति के आधार पर, मानव में चार रक्‍त समूह पाये जाते हैं:
  • जिसमें एण्‍टीजन A पाया जाता है – रक्‍त समूह A
  • जिसमें एण्‍टीजन B पाया जाता है – रक्‍त समूह B
  • जिसमें एण्‍टीजन A और B पाया जाता है – रक्‍त समूह AB
  • जिसमें कोई भी एण्‍टीजन नहीं पाया जाता है – रक्‍त समूह O
  • रक्‍त के प्‍लाज्‍मा में एक विपरीत प्रकार की प्रोटीन पायी जाती है। इसे एण्‍टीबॉडी कहते हैं। यह भी दो प्रकार की होती है – एण्‍टीबॉडी a और एण्‍टीबॉडी b.
  • रक्‍त समूह O को सर्वदाता समूह कहा जाता है क्‍योंकि इसमें कोई भी एण्‍टीजन नहीं होता है।
  • रक्‍त समूह AB को सर्वग्राही समूह कहते हैं क्‍योंकि इसमें कोई भी एण्‍टीबॉडी नहीं होता है।


Human Blood

  • The blood constitutes 7% of the total weight of the human's body.
  • Its pH value is nearly 7.4, so it is considered base in nature.
  • There is an average of 5-6 litres of blood in the human body.
  • Blood consists of two parts:-
    (1) Plasma
    (2) Blood Corpuscles
(1) Plasma
  • It is the liquid part of blood.
  • It constitutes 60% part of the blood.
  • The plasma has 90% parts is water, 7% protein, 0.9% salt and 0.1% is glucose. 
  • Its main function is to Transport of digested food, hormones, the excretory product from one part of the body to another part of the body.
  • When Fibrinogen & Protein is extracted out of plasma, the remaining plasma is called serum.
(2) Blood Corpuscles
  • It constitutes 40% part of the blood/
This is divided into three parts:
1.Red Blood Corpuscles (RBC)
  • The nucleus is absent from it. Exception - Camel and Lama.
  • It is formed in Bone Marrow (At the embryonic stage its formation takes place in the liver.)
  • Lifespan- 20 days to 120 days.
  • RBCs destruction takes place in spleen so it is called grave of RBC.
  • It contains haemoglobin, in which haeme is iron-containing compound.
  • Due to the presence of haemoglobin colour of blood is red.
  • Globin is a proteinous compound which is extremely capable of combining with oxygen and carbon dioxide.
  • The iron compound found in haemoglobin is haematin.
  • Function- to carry oxygen to all cells of the body and bring back the carbon dioxide.
  • Anaemia disease is caused due to the deficiency of haemoglobin.
  • At the time of sleeping RBC is reduced by 5% and people who are at the height of 4200 metres RBC increases by 30% in them.
2. White Blood Corpuscles (WBC) or Leucocytes
  • Its formation takes place in Bone Marrow, lymph node and sometimes in liver and spleen.
  • Lifespan: 5-20 days.
  • The nucleus is present in the WBC.
  • Function- to protect the body from the disease.
  • The ratio of RBC and WBC is 600:1.
  • It consists of Granulocytes and Agranulocytes.
  • Granulocytes consists of Neutrophils, Eosinophils, and Basophils.
  • Agranulocytes consists of lymphocytes and monocytes.
3. Blood Platelets or Thrombocytes 
  • Found only in the blood of human and other mammals.
  • The nucleus is absent in it.
  • Its formation takes place in the Bone marrow.
  • Lifespan- 3 to 5 days.
  • It dies in the Spleen.
  • Function- to help in clotting of blood
Functions of Blood:
  • To control the temperature of the body and to protect the body from diseases.
  • Transportation of oxygen, Carbon dioxide, digested food, conduction of hormones etc.
  • To help in establishing coordination among different parts.
Clotting of blood
  • Following reactions take place during clotting-
    (a) Thromboplastin + Prothrombin + Calcium = Thrombin
    (b) Thrombin + Fibrinogen = Fibrin
    (c) Fibrin + Blood Corpuscles = Clot
  • Vitamin K is helpful in blood clotting.
Blood Group of Human
  • Blood group was discovered by Landsteiner in 1900.
  • For this, he was awarded Nobel Prize in the year 1930.
  • The main reason behind the difference in the blood of the human is the glycoprotein which is found in Red Blood Corpuscles called an antigen.
  • The antigen is of two types- Antigen A and Antigen B.
  • On the basis of the presence of Antigen or Glyco Protein, there is four groups of blood in human:
  • That contains Antigen A - Blood Group A.
  • That contains Antigen B- Blood Group B.
  • That contains both the Antigen A and B - Blood Group AB.
  • That contains neither of the Antigens- Blood Group O.
  • An opposite type of protein is found in blood plasma. This is called an antibody. This is also of two types- Antibody "a" and Antibody "b".
    Blood Group O is called the Universal Donor because it does not contain any antigen.
    Blood Group AB is called Universal Recipient because it does not contain any antibody
  • Heparin is an anti-coagulant which is present in the blood which assures smooth blood flow in the vessels.

Thank you for Reading........

Post a Comment

0 Comments